मध्य प्रदेश विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिये BJP पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Last Updated 16 Mar 2020 01:21:55 PM IST

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के हल के लिये प्रदेश की कमलनाथ सरकार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश देने के अनुरोध के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याचिका दाखिल की है और यथाशीघ्र बहुमत परीक्षण के निर्देश देने का अनुरोध किया है।

याचिका की सुनवाई मंगलवार को हो सकती है।

शिवराज सिंह के वकील ने मामले को रजिस्ट्रार के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई, लेकिन रजिस्ट्रार ने कहा याचिका में कुछ खामियां है, अगर वह दूर कर लेते हैं तो मामले की सुनवाई कल की जा सकती है।

राज्य के पूर्व महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री को 16 मार्च को सदन में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिया था लेकिन इस निर्देश का कथित रूप से पालन नहीं किया गया है। 

मालूम हो कि कोरोना के कहर का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को 10 दिन के लिए टाल दिया गया है।

वार्ता/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment