महिला ने छह बच्चों को दिया जन्म, सभी की इलाज के दौरान मौत

Last Updated 02 Mar 2020 01:32:49 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला अस्पताल में दो दिन पूर्व एक महिला ने छह बच्चों को जन्म दिया, जिन्हे बचाया नहीं जा सका और सभी बच्चों ने एक-एक कर दमतोड़ दिया।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जिला अस्पताल के मुताबिक शनिवार अपराह्न बड़ौदा कस्बे की मूर्तिबाई माली (23) के छह बच्चे 2 लड़की 4 लड़के हुए थे, जो छठवे माह पूरे होने पर ही प्री मेच्योर थे। जिनका जन्म के बाद वजन 380 ग्राम से लेकर 780 ग्राम के बीच था जो बेहद कम था, जिसमे अंग पूरी तरह नही बन पाते हैं।

बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था, लेकिन एक-एक कर सभी ने दमतोड़ दिया।

कल रात आखरी बच्चे की भी मौत हो गयी।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

वार्ता
श्योपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment