भोपाल में 4 साल बाद दौड़ेगी मेट्रो, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शिलान्यास

Last Updated 26 Sep 2019 04:00:23 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के साल 2023 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।


मुख्यमंत्री कमलनाथ

राजधानी में गायत्री मंदिर के करीब आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना का शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो रेल का नाम भोज मेट्रो होगा।

भोपाल के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किमी. की कुल दूरी के लिए दो कॉरिडोर बनेंगे। एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 कि. मी. का होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 कि. मी. का होगा। इसकी कुल लागत 6,941 करोड़ 40 लाख होगी।



प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 कि. मी. का होगा, जिसके लिए कुल 28 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अंडरग्राउंड सेक्शन 1.79 कि. मी. का होगा, जिसमें दो स्टेशन बनेंगे। प्रोजेक्ट का पहला भाग दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment