मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

Last Updated 01 Jul 2019 12:59:09 PM IST

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।


स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते अगले दो दिन में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

इस बीच कल देर रात से राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर तेज बौछारों की खबरें हैं।

बुरहानपुर जिले में दो दिन से जारी बारिश के कारण नदी-नालों में अचानक भारी मात्रा में पानी भर गया।

इसके अलावा रायसेन, रतलाम, सीहोर, नीमच, खरगोन और बड़वानी जिले समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी और कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज हुई।

अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ अनेक स्थानों पर बरिश होने का अनुमान है।

भोपाल में भी बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है।

वहीं बैतूल, होशंगाबाद, बालाघाट, मंडल, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।

 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment