शिवराज ने कहा, ऊंची छलांग के पहले हटना पड़ता है दो कदम पीछे
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों सत्ता में परिवर्तन के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ये कहकर राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है कि लम्बी दौड़ या ऊंची छलांग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है।
![]() शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊंची छलांग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है।
इसके पहले कल चौहान ने अपने निवास स्थल पर अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौहान बुधनी के लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि मध्य प्रदेश में ‘टाइगर’ अभी जिंदा है। उनके इस बयान के भी कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास लौटने में पांच साल भी नहीं लगे।
चौहान प्रदेश में पिछले 13 साल से मुख्यमंत्री थे। हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता में वापसी के बाद कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री का पद संभाला है।
| Tweet![]() |