मध्यप्रदेश: बाबू सिंह रघुवंशी ने दिया इस्तीफा, कहा- कर्ज माफी के झूठे वादे कर सत्ता में आयी कांग्रेस

Last Updated 13 Dec 2018 03:49:55 PM IST

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य और मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है।


रघुवंशी (फाइल फोटो)

रघुवंशी ने इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाते हुये कहा कि सूबे में कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने का झूठा वादा करके सत्ता में आयी है। उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि मध्यप्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफी का वादा कांग्रेस कैसे पूरा करेंगी, ये देखना बाकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का भोला-भाला किसान कांग्रेस के भ्रम में उलझ गया है।

उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की हार का खामियाजा भाजपा को 2019 में नहीं उठाना पड़ेगा।

उल्टे लोकलुभावन वादे कर तीनों राज्यों की सत्ता पर काबिज होने जा रही कांग्रेस का सच 2019 तक लोगों के सामने आ चुका होगा। रघुवंशी ने मध्यप्रदेश लागू उद्योग निगम के अध्यक्ष पद से आज अपना  इस्तीफा दे दिया है।

 

 

 

 

वार्ता
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment