मध्य प्रदेश: शिवराज ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Last Updated 12 Dec 2018 11:34:46 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


शिवराज सिंह चौहान

चौहान बुधवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अब मैं मुक्त हूं। मैंने अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को सौंप दिया है। मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और कमलनाथ जी को बधाई देता हूं।

इससे पहले चौहान ने संवाददाताओं से कहा, "उन्हें बहुमत नहीं मिला है, कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला है, मगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।"

गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 109 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।



इसके साथ ही चार सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं जबकि बसपा ने दो और सपा ने एक सीट जीती है।

 

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment