मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Last Updated 14 Dec 2018 12:01:23 AM IST

हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में जीत के बाद बृहस्पतिवार को भोपाल में देर रात्रि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ को नेता चुन लिया गया। अब राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे।


मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (file photo)

इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटनी ने मीडिया के सामने भोपाल में की। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा यह पद मेरी राजनीति के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने समर्थन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन भी किया।

उन्होंने कहा कि वचनपत्र हम सब मिलकर पूरा करेंगे आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। कमलनाथ ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे वह राज्यपाल से मिलकर शपथ ग्रहण का समय तय करेंगे।

इससे पहले सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच राहुल गांधी के साथ बैठक में जो रस्साकशी चल रही थी उसे समाप्त किया जा सका। इस तरह मध्यप्रदेश की उलझन सुलझाई जा सकी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment