पति को कंधे पर बैठाकर घूमी महिला, पीट रहे थे लोग

Last Updated 07 Nov 2017 04:33:17 PM IST

गैर मर्द के साथ कथित रूप से भागने पर मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी महिला को सजा के तौर पर उसके कंधे पर पति को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया.


पति को कंधे पर बैठा घुमी महिला, पीट रहे थे लोग

यह घटना झाबुआ के ग्राम खेड़ी की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय इस महिला को गांव में घुमाया गया उस समय गांव के लोग उसकी पिटाई भी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने बताया कि 32 वर्षीय पीड़िता अपने चार बच्चों को छोड़कर 28 अक्टूबर को किसी गैर आदिवासी पुरूष के साथ कथित रूप से घर छोड़कर चली गई थी. इसकी सूचना पिटोल चौकी पर उसके पति ने दी थी. दो दिन पूर्व चार नवम्बर को ससुराल वाले महिला को समझा-बुझाकर गांव ले आए थे.

चौकी प्रभारी नवीन पाठक ने बताया, इस दौरान चार नवंबर को महिला के पति और ससुराल वालों ने उसे सजा के तौर पर अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाने की सजा दे डाली. 

पाठक ने कहा, घटना के अगले दिन पांच नवम्बर को पीड़ित महिला ने पिटोल चौकी पर जाकर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर कार्वाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें पीड़ित महिला का पति, जेठ, ससुर और अन्य लोग शामिल हैं.

पाठक ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धाराओं 147,149, 354, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment