मध्य प्रदेश: आदिवासी छात्रावास में लड़कियों से छेड़छाड़, वार्डन और उसके बेटे को जेल

Last Updated 28 Mar 2017 12:32:46 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी बालिका छात्रावास में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.




(फाइल फोटो)

मामला जिले में खालवा आदिवासी तहसील के आवलियां गांव के प्री मेट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास का है.

लड़कियों का आरोप है कि वार्डन का बेटा लड़कियों से छेड़छाड़ करता था. वहीं वार्डन बेटे की करतूत पर पर्दा डालने के साथ ही धमकी देती थी.

छात्राओं के मुताबिक, वह काफी समय से अपनी वार्डन और उसके लड़के की हरकतों से परेशान थीं. वार्डन छात्रावास की लड़कियों से कपड़े धुलवाना, खाना बनवाना जैसे घरेलू काम करवाती थी. काम ना करने पर वह छात्रावास की लड़कियों को धमकाती भी थी.

हरकतें जब बर्दाश्त से बाहर हो गईं तो छात्रावास की लड़कियों ने हिम्मत कर कलेक्टर को फोन पर इनकी सूचना दी.

कलेक्टर ने गोपनीय तरीके से आदिवासी विभाग से इसकी जांच करवाई तो मामला सही पाया गया.

लड़कियों की शिकायत पर मां और बेटे दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. नाबालिग होने की वजह से बेटे को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया जबकि वार्डन को जेल भेज दिया गया.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment