दिग्विजय के खिलाफ बोलने पर हरीश पार्टी से निलम्बित

Last Updated 21 Oct 2011 02:20:24 PM IST

दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयान और सचिव पद से इस्तीफा देने वाले हरीश अरोड़ा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.


कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयान देने एवं विरोध स्वरूप प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा देने पर हरीश अरोड़ा को पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है.

मालूम हो कि गुरुवार को हरीश ने दिग्विजय सिंह पर जमकर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सिंह की बयानबाजी से कांग्रेस की छवि प्रभावित हो रही है.

हरीश ने दिग्विजय के ओसामा बिन लादेन, मुम्बई हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर दिए गए बयानों का हवाला देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल भूरिया को सचिव पद से अपना इस्तीफा भेजा था.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगालिया ने शुक्रवार को बताया कि अरोड़ा को पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है. यह कार्रवाई भूरिया ने की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment