झारखंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और5 लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रभात गंझू ढेर

Last Updated 24 May 2025 10:57:23 AM IST

झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ के दो खूंखार नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों ने बताया कि समूह का एक और सदस्य घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है।  

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में लातेहार जिले में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रभात गंझू मारा गया। 

सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नक्सली झारखंड जन मुक्ति परिषद नामक संगठन के सदस्य थे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment