Uttarkashi Tunnel Collapse: झारखंड के अधिकारी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने में मदद करने के लिए उत्तरकाशी हुए रवाना

Last Updated 14 Nov 2023 12:04:13 PM IST

Uttarkashi Tunnel Collapse: झारखंड सरकार के अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंसे श्रमिकों को बचाने में मदद करने के लिए उत्तराखंड रवाना हो गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उत्तराखंड सुरंग हादसा

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा और डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार की सुबह ढह जाने से झारखंड के 10 लोगों सहित लगभग 36 श्रमिकों के उसमें फंसे होने की आशंका है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि झारखंड के श्रमिकों के बचाव अभियान में मदद करने और तत्काल राहत मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जेएपी-आईटी (झारखंड सूचना प्रौद्योगिकी संवर्धन एजेंसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह और संयुक्त श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद एवं रॉबर्ट लाकड़ा सहित तीन सरकारी अधिकारी सोमवार को उत्तराखंड रवाना हुए।

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को दिवाली के दिन सुबह 4 बजे  एक बड़ा हादसा हुआ था।

उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल धंस गयी, जिसके चलते करीब 40 मजदूरों के फंसे हुए हैं बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद बचाव दल एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमों समेत तमाम राहत दल मौके पर मौजूद हैं, जो हर प्रकार की कोशिश में बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

फिलहाल टनल के अंदर पाइप लाइन के जरिये ऑक्सीजन भेजी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की हानि होने से बचा जा सकें।

जल्द से जल्द सुरंग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा/समयलाइवडेस्क
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment