JAC 10th 12th result 2023: आज जारी होगा झारखंड बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट, jacresults.com पर ऐसे करें चेक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (झारखंड बोर्ड) आज यानी 23 मई को मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी करेगा।
![]() |
बोर्ड दोपहर बाद 10वीं और 12वीं साइंस की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
इस साल जेएसी कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई था, जो 5 अप्रैल तक चली थीं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।
बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रीजल्ट जारी करेगा। यह दोनों रिजल्ट भी इस हफ्ते के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है।
| Tweet![]() |