बंगाल में झारखंड कांग्रेस विधायक के वाहन से भारी नकदी बरामद, तीन विधायक हिरासत में

Last Updated 30 Jul 2022 11:09:50 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में शनिवार देर शाम झारखंड कांग्रेस के एक विधायक के वाहन से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के अनुसार, एक एसयूवी के बूट से नकदी बरामद की गई, जिस पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बोर्ड लगा हुआ था।

उन्होंने कहा, "अंसारी के अलावा, झारखंड के दो अन्य विधायक, खिजरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप और कोलेबिरा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से नमन बिक्सल कोंगारी, दोनों कांग्रेस के विधायक उस वाहन में यात्रा कर रहे थे, जिसमें से नकदी जब्त की गई थी। ड्राइवर सहित कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।"

एसपी ने कहा कि विधायक 500 रुपये के बंडलों में बरामद भारी नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज हासिल नहीं कर सके।

भंगालिया ने कहा, "शनिवार शाम को, हमें भारी मात्रा में नकदी ले जाने वाली एक कार के बारे में सूचना मिली। तदनुसार, हमारे अधिकारियों ने वाहन को रोक लिया, कार और नकदी को जब्त कर लिया और पंचला पुलिस स्टेशन में सभी पांच यात्रियों को हिरासत में ले लिया। हमने एक स्थानीय बैंक को मुद्रा गिनने की मशीन लाने के लिए कहा है। हम आपको गणना समाप्त होने के बाद जब्त की गई नकदी की सही संख्या के बारे में सूचित कर सकते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है क्योंकि जब्त वाहन उस राज्य में पंजीकृत है और हिरासत में लिए गए तीन विधायक भी उसी राज्य के हैं।

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के मुताबिक, यह कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर निर्भर है कि वह इस बात का जवाब दें कि झारखंड से उनकी पार्टी के विधायक इतनी नकदी लेकर पश्चिम बंगाल क्यों आए।

घोष ने कहा, "आज ही वह अर्पिता मुखर्जी के आवास से नकद वसूली पर खुशी मना रहे थे। अब उन्हें जवाब देना चाहिए। लेकिन हम पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"

बार-बार प्रयास करने के बावजूद, चौधरी से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment