24 घंटे के अंदर दूसरी बार मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

Last Updated 29 Jul 2022 08:04:54 PM IST

रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी शुक्रवार को एक बार फिर दी गयी है। 24 घंटे में दूसरी बार है, जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस तरह की धमकी मिली है।


इस बार टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से कहा गया है कि अगर उसे 20 लाख रुपये नहीं मिले तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जायेगा। गुरुवार को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसी नंबर से इस बार टेक्स्ट मैसेज किया गया है। इस धमकी के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और हवाई अड्डा सुरक्षा दल ने पूरे हवाईअड्डे की जांच की है। अधिकारियों के मुताबिक यह फेक कॉल लग रही है। जिस नंबर से धमकी दी गयी है, वह प्रारंभिक जांच में बिहार के नालंदा के किसी व्यक्ति की है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया था। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा "हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो साथियों के पास बैग में बम है, उड़ा दिया जाएगा"।

गुरुवार को भी बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी में एफआईआर दर्ज की गयी है।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment