झामुमो के शानदार प्रदर्शन से हेमंत हुए गदगद
झारखंड चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के शानदार प्रदर्शन से गदगद नजर आ रहे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज अपने पिता और पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया।
![]() हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के साथ |
मतगणना के शुरूआत रुझान में सीटों के उतार-चढ़ाव के कारण थोड़े संशय में दिख रहे हेमंत के चेहरे पर दोपहर होते-होते खुशी साफ नजर आ रही थी। दोपहर बाद रुझानों में झामुमो नीत महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत के बाद हेमंत अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान हेमंत के चेहरे पर राज्य के संभावित मुखिया बनने की खुशी साफ तौर पर दिख रही थी।
हेमंत सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुशियां बांटते नजर आये। इस दौरान हाथ से हवा में जीत का निशाना भी बनाया। उन्होंने ठंड के मौसम में निकली हल्की धूप में कुछ देर के लिए साईकिल भी चलाई।
| Tweet![]() |