सुप्रीम कोर्ट ने मधु कोड़ा को नहीं दी चुनाव लड़ने की इजाजत
Last Updated 15 Nov 2019 12:38:46 PM IST
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
![]() झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा(फाइल फोटो) |
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत देने से शुक्रवार को इंकार कर दिया।
शीर्ष अदालत ने कहा कि उनकी अयोज्ञता का एक साल और बचा हुआ है, ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। न्यायालय ने कहा कि मधु कोड़ा की याचिका के मेरिट पर सुनवाई होगी। उसने हालांकि चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ मधु कोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 2009 के विधानसभा चुनाव में खर्च की सही जानकारी नहीं देने का मधु कोड़ा को दोषी पाया था और सितंबर 2017 में उनके चुनाव लड़ने पर तीन साल की रोक लगायी गयी थी।
| Tweet![]() |