कस्तूरबा विद्यालयों में 13,200 सीटों की बढ़ोत्तरी का निर्देश

Last Updated 23 Mar 2017 06:54:13 AM IST

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया है कि इस वर्ष से राज्य के कस्तूरबा विद्यालयों में 13,200 सीटें बढ़ायी जायें और अप्रैल माह में केजी एवं अन्य कक्षाओं में नामांकन हेतु विशेष अभियान चलाया जाये ताकि ड्रॉप आउट बच्चों का भी नामांकन सुनिश्चित किया जा सके.


कस्तूरबा विद्यालय (फाइल फोटो)

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया है कि इस वर्ष से राज्य के कस्तूरबा विद्यालयों में 13,200 सीटें बढ़ायी जायें और अप्रैल माह में केजी एवं अन्य कक्षाओं में नामांकन हेतु विशेष अभियान चलाया जाये ताकि ड्रॉप आउट बच्चों का भी नामांकन सुनिश्चित किया जा सके.
    
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियान में पंचायत के मुखिया एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को शामिल करें एवं सुनिश्चित करें कि अभियान का केन्द्र बिन्दु ऐसी पंचायतें हों जहां सबसे ज्यादा ड्रॉप आउट बच्चों का औसत है.
 
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आज यह निर्देश दिया।
   
वर्मा ने निर्देश दिया कि एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिये सरकार द्वारा निर्धारित संकल्पों के आधार पर काम करवायें तथा सुनिश्चित करें कि स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों और बच्चों की उपस्थित हो.
   
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच की जाये जहां गड़बड़ी की शिकायत आ रही है.उन्होंने कहा कि सभी निजी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था प्रारंभ की जाये ताकि शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment