झारखंड के पूर्व उप महापौर की हत्या में भाजपा विधायक पर प्राथमिकी दर्ज

Last Updated 23 Mar 2017 04:19:36 PM IST

धनबाद के पूर्व उप महापौर नीरज सिंह की हत्या मामले में झारखंड के भाजपा विधायक संजीव सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


भाजपा विधायक संजीव सिंह (फाइल फोटो)

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, \'यह प्राथमिकी भाजपा विधायक संजीव सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ दिवंगत नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है.\'

झारखंड सरकार ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

धनबाद के पूर्व उप महापौर नीरज सिंह और उनके साथ गाड़ी में यात्रा कर रहे तीन अन्य लोगों को मंगलवार को गोली मार दी गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज सिंह को 20 से ज्यादा गोलियों से भून दिया गया था.

उनका दाह संस्कार बुधवार को किया गया.



धनबाद में गुरुवार को नीरज सिंह के समर्थकों ने बंद का आह्वान किया. दुकानें और स्कूल बंद रहे.

झारखंड कांग्रेस ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह हत्या पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है.

नीरज सिंह कोयला माफिया सूरज देव सिंह के परिवार से थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment