गरज के साथ बारिश होने से हिमाचल में सामान्य जनजीवन प्रभावित

Last Updated 05 May 2014 02:12:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश में शिमला और उससे सटे कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.


बारिश से हिमाचल में जनजीवन प्रभावित (फाइल फोटो)

रविवार दोपहर के वक्त घने बादल छा जाने से पूरे क्षेत्र में अंधकार छा गया और वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. इस दौरान गाड़ियां काफी धीमी गति से चलाई जा रही थीं.
    
शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हुई.
    
कुमारसेन में सबसे ज्यादा 15 मिमी, सुंदरनगर में 9 मिमी, जुब्बल में 8 मिमी, भुंटार में 3 मिमी और शिमला में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सोलन, कुल्लू, कसौली और परवाणू में भी हल्की बारिश हुई.
    
केलोंग और कल्पा में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की वजह से वे सबसे ठंडी जगहें रहीं जबकि रात के वक्त 22 डिग्री सेल्सियस के साथ हमीरपुर सबसे गर्म जगह रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment