हिमाचल प्रदेश: नामांकन वापसी के बाद 38 उम्मीदवार मैदान में

Last Updated 24 Apr 2014 03:11:55 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में नामांकन वापसी के बाद 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.


Himachal four Lok Sabha seats

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, मंडी संसदीय क्षेत्र से 9, हमीरपुर से 10 तथा शिमला संसदीय क्षेत्र से 7 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में हैं.

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के चंद्र कुमार, भाजपा के शांता कुमार, आम आदमी पार्टी के राजन सुशांत, सपा की प्रवेश कुमारी, बहुजन समाजवादी पार्टी के लाल हुसैन, हिमाचल स्वाभिमान पार्टी के बलदेव राज, शिव सेना की आरती सोनी, बहुजन मुक्ति पार्टी के रमन कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार ठाकुर, भुपेन्द्र मेहरा, प्रेमचंद विश्वकर्मा और धनी राम चुनाव मैदान में हैं.

मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कुशाल भारद्वाज, कांग्रेस की प्रतिभा सिंह, भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के लाला राम, आम आदमी पार्टी के जय चंद ठाकुर, बहुजन मुक्ति पार्टी के दिवेन्द्र देव, समाजवादी पार्टी के पुनी चंद, निर्दलीय भाग चंद राणा तथा सुभाष मोहन स्नेही चुनाव मैदान में रह गए हैं.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के राजेन्द्र राणा, भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर, निर्दलीय आशीष कुमार तथा अमीं चंद, शिव सेना के शिव दत्ता, बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार, आम आदमी पार्टी की कमल कांता बतरा, समाजवादी पार्टी की उर्मिला, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह तथा देवराज भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं.

शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा, बहुजन समाज पार्टी के गुरनाम सिंह, आम आदमी पार्टी के सुभाष चंद्र, भारतीय जनता पार्टी के वीरेन्द्र कश्यप, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जगतराम, समाजवादी पार्टी के शूरवीर सिंह तथा निर्दलीय वीरेन्द्र कुमार कश्यप चुनाव मैदान में रह गए हैं.

सुजानपुर विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापिस नहीं लिया. यहां अब कांग्रेस की अनिता राणा, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के प्रवीण कुमार तथा निर्दलीय सुभाष चंद सहित कुल चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment