चाहते हैं कि पार्रिकर गोवा में ही रहें: उप मुख्यमंत्री

Last Updated 09 Apr 2014 08:58:28 PM IST

गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर केंद्र में जाएं.


गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा (फाइल फोटो)

डीसूजा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप मुझे स्वार्थी व्यक्ति कह सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पार्रिकर गोवा में ही रहें’’.
   
उनसे सवाल किया गया था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो क्या पार्रिकर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा?
   
इसी साल जनवरी में मोदी ने एक सभा में कहा था कि पार्रिकर में वित्त मंत्री बनने की क्षमता है.
   
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब मोदी ने वित्त मंत्री लायक व्यक्ति कहा था तो मुझे इसको लेकर गर्व हुआ था. इस तरह के बड़े पद पर आसीन होने को लेकर उनके पास विश्वसनीयता है’’.
   
डीसूजा ने कहा, ‘‘पार्रिकर राज्य का वित्त मंत्रालय संभालते रहे हैं, लेकिन जब वह केंद्र में वित्त मंत्री बनेंगे तो उन्हें 1.2 अरब लोग को संभालना होगा’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment