छत्तीसगढ़ में 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Last Updated 04 Sep 2025 09:08:05 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से 11 पर कुल 33 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने यह जानकारी दी।


छत्तीसगढ़ में 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर

एक अधिकारी ने बताया कि 20 नक्सलियों में से नौ महिलाएं हैं जिनमें पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 की एक सदस्य भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि उन्होंने ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा, निदरेष आदिवासियों पर नक्सलियों के अत्याचारों और प्रतिबंधित संगठन में बढ़ते आंतरिक मतभेदों से निराशा का हवाला देते हुए वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

भाषा
सुकमा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment