राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और बिहार का अपमान करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : सम्राट चौधरी

Last Updated 08 Sep 2025 06:23:49 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक और बिहार का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


चौधरी ने कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अपमान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अशोक स्तंभ को बिहार की अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि सम्राट अशोक बिहार के गौरव थे।

चौधरी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर महागठबंधन के दलों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा बिहार के गौरवशाली इतिहास के अपमान के मुद्दे को लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा हल्के में लेना बिहार का अपमान है। 

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने और केरल कांग्रेस द्वारा बिहार को कथित तौर पर बीड़ी से जोड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन जानबूझ कर बिहार और बिहारियों का अपमान कर रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत की सभ्यता, संस्कृति और प्रतीक का विरोध करने वालों पर देशद्रोह कानून के तहत कारवाई होनी चाहिए।

चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘सामाजिक न्याय तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) करता है, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार अराजकता, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का प्रतीक है।’’ 

जगदेव प्रसाद के हत्यारों के खिलाफ कारवाई करने संबंधी राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जगदेव बाबू की हत्या करवाने वाली कांग्रेस के साथ मिलकर उनके पिता लालू प्रसाद 15 साल तक सरकार चलाये और वह खुद पिछले 10 सालों से कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं।’’

चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार को लेकर जारी अटकलों को भी खारिज किया और दोहराया कि जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और जद(यू) का गठबंधन स्वाभाविक गठबंधन है। वह (कुमार) राजग के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और विधानसभा चुनाव के बाद भी रहेंगे। विपक्ष के नेता जो चाहें, वह कहें।’’

सम्राट चौधरी ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं उपराष्ट्रपति पद के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की कड़ी आलोचना की। 

चारा घोटाले में दोषी ठहराये गए लालू प्रसाद से रेड्डी की मुलाकात पर चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। 

चौधरी ने कहा, "रेड्डी ने हाल ही में पटना में लालू प्रसाद से मुलाकात की। चारा घोटाले में दोषी ठहराये गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक सांसद भी नहीं हैं।’’ 

रेड्डी ने चार सितंबर को पटना के अपने दौरे के दौरान राजद प्रमुख सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं से मुलाकात की थी।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment