बिहार में बंद सिनेमा हॉल से सड़ा-गला शव बरामद

Last Updated 24 Feb 2024 11:30:32 AM IST

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बंद पड़े सिनेमा हॉल से एक शव बरामद किया। शव काफी पुराना बताया जा रहा है, इससे दुर्गंध आ रही है।


पुलिस के मुताबिक, हथुआ- मीरगंज रोड स्थित हीरा सिनेमा हॉल है काफी दिनों से बंद पड़ा हैं। कई दिनों से यहां से दुर्गंध निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब यहां पहुंची तो एक शव बरामद किया गया।

हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि बंद पड़े सिनेमा हॉल से एक शव बरामद किया गया है। शव युवक का प्रतीत हो रहा है। यह देखने से काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा आसपास के थानों को शव की पहचान के लिए सूचना दी गई है।
 

आईएएनएस
गोपालगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment