बिहार के Dy CM तेजस्वी यादव ने उठाए अतीक और अशरफ की हत्या पर सवाल

Last Updated 17 Apr 2023 11:22:26 AM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अतीक और अशरफ की हत्या पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हत्यारों पर हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़े करता है।


तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

तेजस्वी यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हत्यारों पर हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़े करता है।

शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के मेडिकल कॉल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अहमद और उसके भाई अशरफ को तब गोली मारी गई जब पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात जांच के लिए ले जाया जा रहा था।

तीनों हमलावर पत्रकारों के भेष में आए थे।

तेजस्वी यादव ने आज कहा कि  अतीक हो या परिवार हो, अपराध का खात्मा होना चाहिए। हत्यारा... हत्यारा होता है इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़ा करता है। इस प्रकार से कस्टड़ी में, ये कोई तरीका नही है। ऐसा लग रहा था जैसे  स्क्रिप्टेड है।

यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ, वह अतीक अहमद की मौत नहीं बल्कि कानून और संविधान की मौत थी।

आरजेडी नेता ने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौत के काफी मामले हैं। सभी जानते हैं कि राज्य में किस तरह का शासन चल रहा है। अगर इस तरह की घटना किसी गैर-बीजेपी शासित राज्यों में होती, तो मानवाधिकार आयोग सहित विभिन्न एजेंसियां अब तक सक्रिय होतीं और स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाती। लेकिन यहां अब कुछ नहीं हो रहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment