Bihar spurious liquor case: 80 गिरफ्तार, दो पुलिस अधिकारी समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated 17 Apr 2023 10:57:36 AM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और इसे लेकर राज्य में सत्तारूढ एवं विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।


Bihar spurious liquor case: 80 गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

इस संबंध में दो पुलिस अधिकारी एवं नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है तथा 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उधर, BJP ने इस त्रासदी को ‘सामूहिक हत्या’ करार दिया और कहा कि पार्टी मामले में विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से संपर्क करेगी।

पुलिस ने बताया कि जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई है। जिला पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार कम से कम 29 लोगों का सदर अस्पताल और जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है।

बयान में कहा गया है कि चार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला पुलिस ने इस त्रासदी को लेकर अब तक पांच मामले दर्ज किए हैं और मामले में आगे की जांच कर रही है। इस संबंध में दो पुलिस अधिकारी एवं नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है और शराब के अवैध कारोबार में शामिल 60 लोगों सहित कुल 80 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

निलंबित किए गए 11 पुलिसकर्मियों में आरक्षी निरीक्षक शिवाजी सिंह एवं सदर अनुमंडलीय सहायक आरक्षी निरीक्षक उमेश पाठक तथा हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली, तुरकौलिया एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कुल नौ चौकीदार शामिल हैं। शिवाजी सिंह और उमेश पाठक शराब रोधी कार्य बल (ALTF) के प्रभारी के रूप में तैनात थे।  

भाषा
मोतिहारी/पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment