बिहार हिंसा पर CM नीतीश बोले- साजिश के तहत हुई बिहार में हिंसा, ओवैसी को बताया BJP का एजेंट
रामनवमी पर बिहार में हुए हिंसा पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि साजिश के तहत सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा को अंजाम दिया गया।
![]() मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) |
कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और स्थिति अब सामान्य है।
CM नीतीश ने कहा, सभी अधिकारी लगे हुए हैं और हर एक घर में जांच की जा रही है। कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा। यह सब (दंगा) जानबुझकर किया गया है। बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा, जांच चल रही है।
उन्होने बिना नाम लिए कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं।
बिहार में हुए दंगों पर राज्य के CM नीतीश कुमार का कहना-
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) April 5, 2023
एक-एक घर में हो रही है जांच, यह सब जानबूझकर किया गया है। कुछ दिन बाद सब पता चलेगा #NitishKumar #JDU #BiharViolence #Bihar #SamayDigital #LatestNews #BiharSharif #BiharNews pic.twitter.com/OGdtzhUfXg
बिहार में हुए दंगों पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी वार किया है। उन्होंने ने कहा कि AIMIM क्या चीज है। केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है, कहां का रहने वाला है। भाजपा से अलग हुए तो हमसे तो मिलना चाहते थे लेकिन हमने मना कर दिया।
| Tweet![]() |