UP: गोकशी के 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस और गोकशी के औजार जब्त

Last Updated 19 Sep 2025 01:35:41 PM IST

सहारनपुर जिले की पुलिस ने गोकशी में लिप्त दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिद्वार निवासी जावेद और इसरार के रूप में हुई है, जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पुलिस को 18 और 19 सितंबर की मध्यरात्रि को गणेशपुर के जंगलों में तीन लोगों द्वारा गोहत्या की साजिश रचने की सूचना मिली थी। इसके बाद बिहारगढ़ थाने की एक टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर स्थित इलाके में दबिश दी।

उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध हथियारों से लैस थे। जैसे ही पुलिस उनके पास पहुंची, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में हमारी टीम ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो संदिग्धों के पैरों में गोली लग गई। तीसरा संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।’’

पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल, पांच कारतूस, गोकशी के औजार और एक गाय बरामद की है।
 

भाषा
सहारनपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment