DUSU Election Results: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की हैट्रिक, उपाध्यक्ष पद पर NSUI ने मारी बाजी

Last Updated 19 Sep 2025 03:15:06 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) 2025 चुनाव के नतीजे आ गए हैं। ABVP ने अध्‍यक्ष समेत 3 पदों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई(NSUI) प्रत्याशी जीते हैं।


दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में एबीवीपी(ABVP) का दबदबा कायम रहा है। एबीवीपी ने 4 में से 3 पदों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं बेहद रोमांचक मुकाबले में एनएसयूआई (NSUI) को केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा। 

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार गोविंद तंवर को हार का सामना करना पड़ा। तीनों ही पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार पहले राउंड से ही रुझानों में आगे चल रहे थे।

एबीवीपीके आर्यन मान ने एनएसयूआई की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एनएसयूआई की तरफ से उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार राहुल झांसल को जीत मिली।  राहुल झांसला (29,339 मत) ने एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। 

एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के कबीर को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल की।

एबीवीपी की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दोनों ही दलों को खाली हाथ रहना पड़ा।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “पार्टी ने इस चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी। ये चुनाव न केवल एबीवीपी के खिलाफ था बल्कि डीयू प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, संघ-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी था।”

उन्होंने कहा, “फिर भी, डीयू के हजारों छात्र हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई पैनल से नवनिर्वाचित डूसू उपाध्यक्ष राहुल झांसला और जीतने वाले सभी अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं। हार हो या जीत एनएसयूआई हमेशा विद्यार्थियों, उनके मुद्दों और डीयू को बचाने के लिए लड़ती रहेगी। हम और भी मजबूत होकर उभरेंगे।”

बता दें कि डूसू चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई।

गुरूवार को हुए मतदान में 39.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस साल मतदान पिछले साल के 35 प्रतिशत से थोड़ा ज़्यादा रहा।
 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment