बिहार में ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत

Last Updated 05 Apr 2023 10:03:35 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।


सभी युवक छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की ओर से रेवाघाट जा रहे थे। इसी दौरान बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के मड़वन पुराना चौक के समीप एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुस्से छपरा निवासी अशोक कुमार शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। दूसरा मृतक मुकुल कुमार बताया जा रहा है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बुधवार को बताया कि घटना करीब एक बजे रात की है। पुलिस फरार हुए ट्रक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment