CDS अनिल चौहान की छात्रों से सेना में भर्ती होने की अपील, बोले- डिजिटल दुनिया से परे रोमांच का अनुभव करें

Last Updated 19 Sep 2025 12:38:46 PM IST

रांची में स्कूली बच्चों के साथ बातचीत के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने स्कूली छात्रों के एक समूह को सशस्त्र बल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।


जनरल अनिल चौहान ने स्कूली छात्रों के एक समूह को सशस्त्र बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे मोबाइल स्क्रीन और डिजिटल दुनिया से बाहर आकर उन रोमांचक जगहों की यात्रा पर निकलें, जहां तक पैसे से भी नहीं पहुंचा जा सकता।

उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन में 36 स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘‘सशस्त्र बलों से जुड़िए, केवल सेवा के लिए नहीं बल्कि दुनिया को उस तरह से देखने के लिए, जैसा कोई और नहीं देख सकता। उद्देश्य, अनुशासन और बेमिसाल रोमांच से भरा जीवन अपनाइए।’’

जनरल चौहान ने कहा, ‘‘मोबाइल स्क्रीन पर चिपके रहने के बजाय भारत के जीवंत भूगोल, इतिहास और विविधता का अनुभव कीजिए, जिसे कोई पैसों से नहीं खरीद सकता।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करना, उसे खोजने और समझने की यात्रा भी है।

सीडीएस ने कहा कि सैनिकों के लिए अनोखे अनुभव इंतजार करते हैं जैसे नगालैंड का लुंगवा गांव, जहाँ मुखिया का घर आधा भारत और आधा म्यांमा में है या अरुणाचल प्रदेश का डोंग गांव, जहां भारत का पहला सूर्योदय होता है।

उन्होंने कहा, “यहीं पर संस्कृतियां मिलती हैं, सीमाएं जुड़ती हैं और असली भारत सामने आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन अनुभवों को आप पैसे से नहीं खरीद सकते। ये सिर्फ वर्दी पहनने से मिलते हैं।’’
 

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment