बिहार में नहीं थम रही हिंसा-सासाराम में बम ब्लास्ट, कई लोग घायल

Last Updated 02 Apr 2023 10:48:05 AM IST

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई थी हिंसा


सासाराम में बम ब्लास्ट

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा अब भी थमने का नाम नहीं ले रही  |  जानकारी के अनुसार सासाराम में अब एक ब्लास्ट भी हुआ है, बाता दें कि इस ब्लास्ट में कई लोग घायल हो गए है | वहीं अगर बात करें तो नालंदा में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में दो गुट भी आमने-सामने आ गए और दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई | अब इलाके में अभी भी दर का माहौल है। बिहारशरीफ में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है, जबकि जिले में धारा 144 पहले से ही लागू है। पूरे शहर को छावनी में पुलिस ने बदल दिया गया है और साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी शहर में गश्त भी लगा रहे हैं।


बम ब्लास्ट केस में 2 लोग अबतक गिरफ्तार


सासाराम बम ब्लास्ट केस में दो लोगों को हिरासत में लिया गया अब पुलिस गिरफ्तारी के बाद तेजी से पूछताछ कर रही है | कल हुए बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए थे। हिंसा मामले में अब तक टोटल 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि नालंदा में हुई हिंसा के बाद शनिवार को फायरिंग मामले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और कई लोग घायल भी हुए  हैं।

सासाराम में बम ब्लास्ट में कई लोग बेघर

बिहार के सासाराम शहर में शनिवार शाम हिंसा भड़कने के बाद हुए बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया  इलाज जारी है । पुलिस ने कहा फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया । सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि बम विस्फोट हुआ था। हादसे में घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था। हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बात दे कि डीएम ने कहा- विस्फोट एक झुग्गी में हुआ था । इस ब्लास्ट में कई लोग बेघर हो गए है गरीबों का रहने का आसरा छिन गया ।
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment