जहरीली शराब पीड़ितों को मुआवजा नहीं : नीतीश
Last Updated 17 Dec 2022 07:31:35 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर अपना कड़ा रुख दोहराते हुए स्पष्ट कर दिया कि जहरीली शराब कांड के पीड़ितों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
![]() जहरीली शराब पीड़ितों को मुआवजा नहीं : नीतीश |
कुमार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भोजनावकाश से पहले विपक्ष के हंगामे में हस्तक्षेप करते हुए शराब के सेवन को निंदनीय बताया और कहा कि जहरीली शराब के सेवन से मौत होने पर मुआवजा देना गलत है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग शराबबंदी के समर्थन में थे, वे अब इसके खिलाफ बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ही राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया है।
| Tweet![]() |