बिहार में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत, कई बीमार
सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल में कथित जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग बीमार हैं, जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की शाम की है।
![]() बिहार में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत |
सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शराब पीने से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या इसुआपुर और मशरक में है।
बुधवार की अल सुबह से ही सदर अस्पताल में एंबुलेंस का आना जारी था।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए है। शराब पीने से मरने वाले लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिये गये हैं।
शराब पीने बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भेजने का सिलसिला जारी है। समाचार लिखे जाने तक 21 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
शराब कांड पर जिले के किसी भी आला अधिकारी ने कुछ नहीं बोला है। मरने वालों में ज्यादातर मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही शामिल हैं।
इससे पहले भी जिले में शराब कांड हो चुका है जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।
| Tweet![]() |