बिहार के बेगूसराय में आवारा आदमखोर कुत्तों ने महिला को मार डाला, मांस खाया

Last Updated 15 Dec 2022 07:55:46 AM IST

बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को मार डाला, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।


बिहार के बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों ने महिला को मार डाला, मांस खाया

मृतका की पहचान बेगूसराय के बछवाड़ा थाने के वार्ड नंबर 11 निवासी राज कुमार शर्मा की पत्नी मीरा देवी (53) के रूप में हुई है।

पति के बयान के अनुसार, वह फसलों की देखभाल के लिए एक खेत में गई थी और घर लौट रही थी जब 15 आवारा कुत्तों के एक पैकेट ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसका मांस तक खा लिया, क्योंकि उसके हाथ-पैर का मांस गायब था।

पति ने कहा, "जब वह घर नहीं लौटी, तो हम वहां गए और मानव शरीर पर आवारा कुत्तों का एक पैकेट पाया। मैंने अलार्म बजाया और जल्द ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। हमने कुत्तों को वहां से भगा दिया। लेकिन तब तक, मेरी पत्नी की मौत हो गई थी और उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।"

इस क्षेत्र में पिछले एक साल में आवारा कुत्तों के झुंड ने कई लोगों को मार डाला है और 17 अन्य को घायल कर दिया है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment