पटना में एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मार कर हत्या

Last Updated 14 Dec 2022 01:37:36 PM IST

पटना में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान राजीव सिंह और उनके पिता सुधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है।


मंगलवार रात 10 बजे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के न्यू सबजपुरा मोहल्ले में हुई इस घटना में राजीव का छोटा भाई संजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा, चार हमलावर दो बाइक पर राजीव सिंह के घर आए थे। मृतक अपने घर के अंदर था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहा था। हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

उनके पिता सुधीर सिंह, जो बगल के कमरे में थे, राजीव सिंह की ओर दौड़े, इससे पहले कि उन्हें भी गोली मार दी गई।

एसडीपीओ ने कहा कि हमलावरों ने उस पर इस तरह हमला किया कि पीड़ित खुद को बचाने में नाकाम रहे।

राजीव के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी लेकिन वह उसे निकालने में नाकाम रहा।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment