बिहार नगर निकाय चुनाव में पहले चरण में 3658 पदों के लिए 22212 प्रत्याशी

Last Updated 27 Sep 2022 03:33:32 PM IST

बिहार में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में उतर गए हैं। राज्य के पहले चरण के चुनाव में कुल 3658 पदों के विरुद्ध 22212 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।


दो चरणों में 224 नगर निकायों में चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें पहले चरण के 156 नगर निकायों के लिए होने वाले चुनाव में कुल पदों के विरुद्ध कई गुना उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

आयोग के अनुसार पार्षद के कुल 3346 पद हैं जबकि 18,285 नामांकन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। उप मुख्य पार्षद के कुल 156 पदों के विरुद्ध 1773 और मुख्य पार्षद के कुल 156 पदों के विरुद्ध 2154 उम्मीदवार हैं।

करीब पांच फीसदी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उसे वापस ले लिया। पहले चरण के चुनाव को लेकर कुल 22,603 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जबकि इनमें 946 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने वापस ले लिये।

इधर, पटना नगर निगम महापौर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है जबकि उप महापौर के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment