बिहार में अंतिम चरण की 78 सीटों के साथ विधानसभा की सभी सीटों के लिए मतदान हुआ समाप्त

Last Updated 07 Nov 2020 08:43:37 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया।


बिहार विधानसभा का तीसरे चरण का चुनाव शनिवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण की 78 सीटों पर  55 फीसद मतदान हुआ।

युवाओं और महिलाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं। इस चुनाव का मतदान समाप्त होते ही 17 वीं बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया। मतगणना 10 नवम्बर को होगी। पूर्णिया में एक बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे वोटरों ने हंगामा किया।

अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। वोट करने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। कई मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या दिखी, जो मास्क लगाकर कतार में खड़ी अपनी पारी का इंतजार करती रहीं।

इस चरण में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाताओं के के लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए।



इधर, पूर्णिया के धमदाहा मतदान केंद्र संख्या 282 में सुरक्षाकर्मी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में मतदान को लेकर कोई व्यवधान नहीं पड़ा है।

विधानसभा क्षेत्रों के अलावे वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी मतदाताओं ने वोट डाले। यहां शाम पांच बजे तक 52.08 फीसदी मतदान हो चुका है।

तीसरे चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। मतगणना 10 नवंबर को होनी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को सुबह सात बजे से 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हुआ।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment