खुशखबरी! छठ से पहले शुरू होगा दरभंगा हवाईअड्डा, इन शहरों के लिए नवंबर से शुरू होगी उड़ान सेवा

Last Updated 12 Sep 2020 04:05:45 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां शनिवार को कहा कि दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है।


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

छठ पूजा के शुभ त्योहार से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। पुरी ने दरभंगा हवाईअड्डा पहुंचकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा, "दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानों की एडवांस बुकिंग सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। छठ त्योहार से पहले, नवंबर के पहले सप्ताह में उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।"

उन्होंने कहा कि यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा। विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे।"

इससे पहले, उन्होंने हवाईअड्डा निर्माण कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे।

आईएएनएस
दरभंगा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment