पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर

Last Updated 13 Sep 2020 04:43:34 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (file photo)

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में हाल में भर्ती हुए सिंह ने बृहस्पतिवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसपर लालू ने उनसे कहा था वह जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे।

सिंह के विासपात्र केदार यादव ने शनिवार को फोन पर कहा, उनकी (रघुवंश) हालत कल रात काफी बिगड़ गई। रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया । हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा से कथित तौर पर नाखुश हैं और उन्होंने 23 जून को तब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पटना एम्स में भर्ती थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के उम्मीदवार के तौर पर रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली लोकसभा सीट पर हराया था।

दिल्ली एम्स में भर्ती सिंह द्वारा गत बृहस्पतिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लालू को हाथ से लिखे पत्र में सिंह ने कहा था, मैं जननायक कपरूरी ठाकुर की मृत्यु के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। उन्होंने पत्र में लिखा, पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करें।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment