बिहार कोरोना : निजी अस्पतालों के चिकित्सा कर्मियों को भी मिलेगा बीमा लाभ

Last Updated 13 Aug 2020 12:41:34 PM IST

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान मौत होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों, पैरा मेडिकल कर्मियों को भी अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये की बीमा का लाभ मिलेगा।


फाइल फोटो)

पांडेय ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपये बीमा का लाभ निजी अस्पतालों में काम कर रहे चिकित्सकों और कोबिड मरीजों का उपचार कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा। इसका लाभ जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित निजी अस्पतालों को ही मिलेगा।

अभी जिला प्रशासन द्वारा राज्य में 120 निजी अस्पताल चिह्नित किए गए हैं।

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 3,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,553 हो गई। राज्य में अब तक 60,068 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 3,741 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 90,553 तक पहुंच गई।
 

आईएएनएस/ वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment