'कोटा-कोटा' चिल्लाने वाले राजद, कांग्रेस छात्रों को लाने के वक्त हो गए लापता : सुमो

Last Updated 27 May 2020 09:02:41 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने बुधवार को राजस्थान की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने कोटा में फंसे 18 हजार बिहारी छात्रों के ट्रेन का किराया देने से हाथ खड़ा कर दिए।




बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

भाजपा नेता  सुशील कुमार मोदी ने कहा, करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान कर 16 विशेष ट्रेनों के जरिए कोटा में फंसे सभी छात्रों को वापस लाया गया।  "इन छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस और राजद के लोगों ने तीन हजार बसें व 500 ट्रेनें देने का थोथा वादा किया, लेकिन जब छात्रों को लाने की बारी आई तो वे लापता हो गए। अगर राजद-कांग्रेस के लोगों में नैतिकता बची हो तो उन्हें छात्रों को लाने से बच गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।"

मोदी ने कहा, "1200 विशेष श्रमिक ट्रेनों के जरिए अब तक 15 लाख से ज्यादा प्रवासी बिहार आ चुके हैं। राजस्थान के कोटा से आने वाली ट्रेन के अलावा किसी भी अन्य दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेन के लिए बिहार सरकार को किराया जमा नहीं करना पड़ा है, क्योंकि जहां से ट्रेन खुलती है, किराया की व्यवस्था करना उस राज्य की जिम्मेदारी है।"

राज्य सरकार का निर्णय है कि जिन श्रमिकों को किराया देना पड़ा है, क्वोरंटीन के बाद उन्हें उसका भुगतान भी किया जाएगा।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment