एक दिन में सर्वाधिक 85 पॉजिटिव मिलने के बाद बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 696, एक की मौत

Last Updated 11 May 2020 01:36:37 AM IST

लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों के वापस आने से बिहार में आज एक दिन में सर्वाधिक 85 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 696 हो गया वहीं संक्रमण की चपेट में आए एक वृद्ध की मौत हो गई।


बिहार में कोरोना वायरस

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में मुंगेर एंव नालंदा में 11-11, पटना और भागलपुर में नौ-नौ, किशनगंज में आठ, सहरसा में सात, पूर्वी चंपारण में चार, अररिया, दरभंगा, गया एवं नवादा में दो-दो तथा बेगूसराय, औरंगाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर और खगड़यिा में एक-एक मरीज के कोरोना संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। इस तरह एक दिन में सर्वाधिक 85 मरीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 696 हो गया।
श्री कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले के टीकारामपुर में 19, 20, 24, 25, 30, 35, 45 एवं 55 वर्ष के आठ, जगदीश टोला में 39 और 52 वर्ष के दो तथा जमालपुर में 21 वर्ष का एक युवक, नालंदा जिले के मुरगिया चक में 16, 18, 21, 25 एवं 26 वर्ष के पांच, चंडी में 10, 34, 36 एवं 55 वर्ष के चार, महकर में 30 वर्ष का एक और कराई में 40 वर्ष का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इसी तरह खगड़यिा जिले के चौथम प्रखंड के मलपा में 21 वर्ष का एक युवक भी संक्रमण की चपेट में आया है।

प्रधान सचिव ने बताया कि भागलपुर जिले के गोराडीह में 19, 21 एवं 23 वर्ष के तीन, सबौर में 18 वर्ष की एक युवती के साथ ही 14, 18, 25 एवं 32 वर्ष के चार पुरुष एवं अलीगंज में 20 वर्ष का एक युवक तथा समस्तीपुर के बिथान में 39 वर्ष का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसी तरह पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में 43, 46, 50 और 55 वर्ष के चार, पंडारक में 40 एवं 42 वर्ष के दो पुरुष मरीज, आलमगंज में 56 वर्ष की एक महिला के साथ ही बाढ़ में 31 साल का एक और बेलछी में 60 वर्ष के एक वृद्ध, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में 13 वर्ष का एक, 14-14 वर्ष के दो एवं ढाका में 60 वर्ष का एक वृद्ध तथा मुजफ्फरपुर के बंदरा में 34 और 49 वर्ष के दो एवं बोचाहा में 32 वर्ष के युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
श्री कुमार ने बताया कि नवादा जिले के रजौली में 23 वर्ष का एक एवं सिरदला में 35 वर्ष का एक व्यक्ति तथा औरंगाबाद के नबीनगर में 37 वर्ष का एक और भोजपुर जिले के चरपोखरी में 18 वर्ष का एक नवयुवक, किशनगंज के ठाकुरगंज में 19, 22 और 25 वर्ष के तीन, कोचाधामन में 25 और 47 वर्ष के दो, बहादुरगंज में 25 वर्ष का एक, संघिया में 18 साल का एक और किशनगंज टाउन में 26 वर्ष के एक पुरुष मरीज संक्रमण का शिकार हुआ है।
प्रधान सचिव ने बताया कि अरवल जिले के इमामगंज में 19 वर्ष का एक, मोठा और अबघिल्ला में 18-18 वर्ष के दो युवक, गया के बाराचट्टी में 26 और 57 वर्ष के दो तथा अररिया के पुलिस लाइन में 30 वर्ष के एक युवक के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। सहरसा बस्ती में 13, 14, 18-18, एवं 19 वर्ष के पांच, साहमुरहा में 25 वर्ष का एक और मदनपुर में 20 वर्ष का एक मरीज तथा मधेपुरा के पुरैनी में 10, 13, 15, 17, 18 और 20 वर्ष के छह एवं घैलाडीह में 16 वर्ष के एक किशोर के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।
श्री कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर में 30 वर्ष का एक और गौराबोराम में 45 वर्ष का एक व्यक्ति तथा अररिया के रानीगंज में 30 वर्ष का एक और बेगूसराय के मोहम्मदपुर में 53 वर्ष के एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश बाहर से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्टेशन पर आने के बाद ही स्क्री¨नग कर क्वारंटीन कर दिया गया।
प्रधान सचिव ने बताया कि पटना में आज राज्य के छठे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। पटना के बेलछी प्रखंड के निवासी 60 वर्षीय वृद्ध दिल्ली से आए थे और स्क्री¨नग में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने के बाद उन्हें प्रखंड के क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें 08 मई को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। पीएमसीएच में वृद्ध का इलाज चल रहा था। इसी दौरान आज हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह फेफड़े के गंभीर रोग से पीड़ति थे। इस तरह बिहार में अब तक संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
इससे पूर्व 07 मई 2020 को रोहतास जिले के सासाराम में 70 वर्षीय एक वृद्ध के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और इसी दिन उसकी मौत भी हो गई। वहीं, 02 मई को सीतामढ़ निवासी 45 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की पटना के नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह लंबे समय से फेफड़े के कैंसर रोग से पीड़ति था। मरीज 28 अप्रैल को मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल से सीतामढ़ी पहुंचे था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। स्वाब सैंपल जांच के दौरान उसे कोरोना से संक्रमित भी पाया गया था। इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई।
वहीं, 01 मई को पूर्वी चंपारण के बंजारिया निवासी 54 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह पिछले एक वर्ष से मुंह और गले के कैंसर रोग से पीड़ति थे। मरीज 20 अप्रैल को टीएमएच, मुंबई से बंजरिया लौटे थे। इसके बाद 27 अप्रैल को उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
बिहार में पहले संक्रमित मरीज मुंगेर  जिले के चौरंबा निवासी सैफ अली (38 वर्ष) की 21 मार्च को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई थी। वह खाड़ी देश कतर से  भारत आया था और किडनी रोग से पीड़ति था। इस तरह बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ति थे।
प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 60 संक्रमितों में से 23, नालंदा में 50 संक्रमितों में से 35 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।
श्री कुमार ने बताया कि रोहतास में 59  मरीज हैं, जिनमें से एक की  मौत हो गई जबकि 41 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान में 33 में से 29 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कैमूर में अब  32 संक्रमितों में से 24 की  तबीयत ठीक हो गई है। गोपालगंज में 18 में से  17, बेगूसराय में 27 में से आठ, भोजपुर में 19 में से 18 कोरोना से जंग  जीत चुके हैं। औरंगाबाद में 15  में से 08 और भागलपुर में 23 में से चार ठीक हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में 14 मरीज में से एक घर लौट गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। मधुबनी में 24 मरीज हैं वहीं समस्तीपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
लखीसराय में पांच में से पांच के स्वस्थ होने से जिले में अब कोई पॉजिटिव नहीं है। नवादा में सात में से तीन, सारण में आठ में  से छह, अरवल में 11 में से दो, पश्चिम  चंपारण में 11 में से तीन और  जहानाबाद में पांच में से एक की तबीयत ठीक हो गई है। वहीं, वैशाली में मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो  ठीक हो गए हैं। मधेपुरा में संक्रमितों की  संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि दो मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं गया में छह में से छह कोरोना को मात दे चुके थे लेकिन आज दो और पॉजिटिव मिलने से यहां कुल संक्रमित आठ हो गए हैं।
दरभंगा में 11, किशनगंज में नौ, मुजफ्फरपुर एवं खगड़यिा में छह-छह, बांका एवं अररिया में चार-चार मरीज बीमार हैं। सीतामढ़ी में छह में से एक स्वस्थ्य हो गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। कटिहार में 11 मरीज बीमार हैं। शिवहर और शेखपुरा में तीन-तीन वहीं सहरसा में नौ, पूर्णिया में दो तथा सुपौल में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment