बिहार : पप्पू यादव ने कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए भेजी 30 बसें

Last Updated 30 Apr 2020 03:50:04 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, श्रद्घालुओं और अन्य लोगों को वापस लाने की अनुमति देने के दूसरे दिन यानी गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए 30 बसें भेजी है।


जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (फाइल फोटो)

पप्पू यादव ने ट्वीट किया,"बिहार सरकार के पास धन नहीं है। मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार वापस लाने को प्रतिबद्घ हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बसें लगवा दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतजाम सुनिश्चित कराएं।"

पप्पू ने आगे कहा, "मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा। धन नहीं है, पर मन है, दिल है। मेरी हर सांस, हर रिश्ता, हर संबंध बिहार के लिए समर्पित है।"

उल्लेखनीय है कि बाहर फंसे लोगों को लेकर बिहार में सियासत तेज है। पप्पू यादव पिछले कई दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते आ रहे हैं कि वह कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करें।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment