बिहार : सुपर 30 के आनंद ने शिक्षा चैनल शुरू करने का किया आग्रह

Last Updated 01 May 2020 10:57:23 AM IST

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से छात्रों के लिए 24 घंटे चलने वाले शिक्षा चैनल 'दूरदर्शन शिक्षा' शुरू करने का आग्रह किया है।


सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (फाइल फोटो)

आनंद कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से कहा कि डीडी का एक विशेष शिक्षा चैनल देशभर के छात्रों के लिए बहुत मददगार होगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों की पहुंच ऑनलाइन कक्षाओं तक नहीं है।

उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है, लेकिन इससे हमारे छात्रों की पढ़ाई-लिखाई में दिक्कत आ रही है। कई संस्थान ऑनलाइन माध्यम को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छात्रों के एक बड़े वर्ग की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भारी भिन्नता को ध्यान में रखते हुए यह तुरंत संभव नहीं लगता है।"

आनंद ने मानव संसाधन विकास मंत्री से डीडी किसान की तर्ज पर दूरदर्शन का विशिष्ट 24 गुणा 7 शिक्षा चैनल शुरू करने का आग्रह किया।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment