लालू ने कबीर के दोहे के जरिए नीतीश पर कसा तंज

Last Updated 30 Apr 2020 02:54:40 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को इशारे ही इशारे में कबीर के दोहे के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताया है।


राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री लालू के ट्विटर हैंडल के जरिए किए गए ट्वीट में इशारों ही इशारों में नीतीश को चेताते हुए कहा गया है कि आज आपका समय है, कल जनता आपको जवाब देगी।

ट्वीट में लिखा गया है, "कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाइयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है। 'माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय, एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय।' बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया यह जालिम सरकार अपना रही है, वही रवैया ये करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव संभावित है। समझा जा रहा है कि इसको लेकर ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी। इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी।

चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment