Punjab: अमृतसर में 25kg से ज्यादा हेरोइन बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

Last Updated 18 Sep 2025 10:19:07 AM IST

अमृतसर में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के पास से 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


यह बरामदगी बुधवार रात बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान की गई।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के स्वापक-रोधी कार्यबल की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल सवार इस व्यक्ति को रोका और उसके पास से 25.9 किलोग्राम हेरोइन के 23 पैकेटों से भरा एक बड़ा बैग बरामद किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद की गई।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी अमृतसर के बेहरवाल गांव का निवासी है।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment