किसी राजनीतिक दल की औकात नहीं कि आरक्षण समाप्त कर दे : नीतीश

Last Updated 10 May 2019 11:36:34 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और किसी भी राजनीतिक दल में इतनी औकात नहीं कि वह संविधान के मुताबिक मिले आरक्षण को समाप्त कर दे।




बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजग प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे रहते दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करने की किसी भी राजनीतिक दल की औकात नहीं है।"

हालांकि उन्होंने कहा कि आज वोट के लिए विपक्षी दल इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, "राजद को भी बिहार में 15 साल सरकार चलाने का मौका मिला था, परंतु गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया। इन लोगों ने केवल लूटने का काम किया।"

उन्होंने कहा, "अदालत ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले में सजा दी है। अब ये लोग बोल रहे हैं कि उन्हें फंसा दिया गया है।"



नीतीश ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के धनसोई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का सम्मान बढ़ा है। बिहार में आज गांव-गांव तक बिजली पहुचं गई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, यही कारण है कि वे लोगों को बरगलाने में जुटे हुए हैं।"

बक्सर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

आईएएनएस
बक्सर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment